Sunday, January 28, 2018

स्मार्टफोन का Power बटन करता है इतने काम, अभी तक नहीं जानते होंगे आप

अक्सर स्मार्टफोन खरीदने पर हम तरह-तरह की सेटिंग्स को ऑन रखते हैं. कई तरह के फीचर्स का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन क्या कभी सोचा है कि फोन को बंद करने के लिए इस्तेमाल में आने वाले पावर बटन का क्या-क्या इस्तेमाल है. ज्यादातर लोग इसे फोन बंद करने या फोन को साइलेंट करने के लिए इस्तेमाल करते हैं. लेकिन, पावर बटन के कई फीचर्स ऐसे हैं जो आप नहीं जानते होंगे. फोन का पावर बटन से कई काम करता है. फोन के पावर बटन से कॉल रिसीव भी होगी और कट जाएगी. इसके लिए अलग से कोई सेटिंग करने या ऐप डालने की जरूरत नहीं है. आइए जानते हैं कैसे काम करता है पावर बटन का ये फीचर.
बहुत आसान है फीचर
इस फीचर का इस्तेमाल बहुत आसान है. इसके लिए फोन की सेटिंग में जाकर सिर्फ एक ऑप्शन को ऑन करना है. इसके बाद आप फोन के पावर बटन से दूसरे 2 काम और कर सकेंगे.

कैसे करें फीचर ऑन
  • फोन की सेटिंग में जाकर Accessibility में जाएं.
  • यहां नीचे की तरफ पावर बटन एंड कॉल का ऑप्शन दिखाई देगा.
  • अब आप फोन के पावर बटन से कॉल को काट सकते हैं.
  • कई फोन में कॉल को रिसीव का ऑप्शन भी होता है.
आगे जानिए कौन सी हैं वो 3 सेटिंग जिन्हें बंद ही रखना चाहिए...
बंद करें ये 3 सेटिंग्स, इससे नुकसान होता है
कुछ सेटिंग्स ऐसी होती हैं जो आपका बड़ा नुकसान कर सकती है. ये सेटिंग फोन के डाटा, बैटरी और सेफ्टी को नुकसान पहुंचाती है. कभी-कभी तो ये सेटिंग पहले से ही ऑन रहती हैं तो कभी गलती से ऑन हो जाती हैं. इनको ऑफ ही रखना चाहिए. 
कहां से करें सेटिंग्स को बंद
फोन की सेटिंग में जाकर गूगल में जाएं. गूगल का आप्शन हर स्मार्टफोन में अलग होता है. हालांकि, ये फोन की कॉमन सेटिंग्स हैं जो सेटिंग के ऑप्शन में ही मिलती हैं. इसमें जाने के बाद प्ले गेम्स का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर टैप करने के बाद दो सेटिंग्स दिखाई देंगी. साइन इन टू गेम्स ऑटोमैटिकली और यूज दिस अकाउंट टू साइन इन (Use this account to sign in) इन दोनों सेटिंग्स को हमेशा ऑफ ही रखना चाहिए.
लगातार खर्च होती है बैटरी
इन दोनों सेटिंग्स को ऑन रखने से कोई भी गेम डाउनलोड करने से उसमें ऑटोमैटिकली आप साइन इन हो जाते हैं. फोन का डाटा और बैटरी लगातार खर्च होती है. इससे बचने के लिए इन सेटिंग्स को ऑफ रखना जरूरी है. इन ऑप्शन की वजह से बैटरी की लाइफ आधी रह जाती है. 
नोटिफिकेशन सेटिंग को बंद करें
ऊपर की दोनों सेटिंग्स को बंद करने के बाद नीचे जाने पर आपको रिक्वेस्ट नोटिफिकेशन का ऑप्शन दिखाई देगा. इस सेटिंग को भी ऑफ रखना जरूरी है. अगर ये ऑन रहती हैं तो लगातार गेम्स से जुड़े नोटिफिकेशन आपके पास आते रहेंगे. इससे भी फोन का डाटा और बैटरी खर्च होती है. अगर आप भी चाहते हैं कि आपका डाटा और फोन की बैटरी लंबी चले तो इन सेटिंग्स को बंद रखना जरूरी है. जी न्यूज आपको ऐसी जानकारी लगातार देता रहेगा. इससे जुड़े अपडेट के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

No comments:

Post a Comment